क्रूर शासन के साथ बर्फबारी की दोहरी मार: 42 लोगो की मौत 76 घायल

क्रूर शासन के साथ बर्फबारी की दोहरी मार: 42 लोगो की मौत 76 घायल

एक तरफ अफगानिस्तान जहां तालिबान का क्रूर शासन झेल रहा वहीं उन पर अब बर्फबारी की दोहरी मार पड़ी है।

भरी बर्फबारी के बाद अफगानिस्तान के कई इलाकों में कम-से-कम 42 लोगो की मौत और 76 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बारिश और बर्फबारी से देश में 90% क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ। 

अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के आपदा प्रबंधन मामलों के राज्य मंत्रालय ने कहा, 'अफगानिस्तान के 15 प्रांतों में भारी बर्फबारी में 42 लोगों की मौत हो गई, जबकि 76 लोग घायल हो गए। पिछले 20 दिनों में पूरे अफगानिस्तान में 2000 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं। भारी बर्फबारी और बारिश ने कई राजमार्गो को भी बंद कर दिया है और काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ानें भी बाधित हो गई हैं।'

मंत्रालय के अधिकारीयों के मुताबिक, आपातकालीन सहायता प्रभावित लोगो को पहुंचा दी गई और आगे की आपदाओं पर रोक लगाने की कोशिश जारी है।

मंत्रालय के डिप्टी इनायतुल्ला शुजा ने कहा, 'भारी बर्फबारी के कारण सैकड़ों लोग कई राजमार्गों पर फंसे हुए हैं जिन्हें बचा लिया गया है और बचाव अभियान अभी भी जारी है।'

शुजा ने कहा, 'प्रभावित लोगों को आपातकालीन सहायता पहुंचाने के लिए विभिन्न सहायता एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले पश्चिमी बडघिस प्रांत में आए दो भूकंपों में भी पिछले सप्ताह 28 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 घर नष्ट हो गए थे। कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी ने बेरोजगारी भुखमरी और सूखे के कारण अफगानिस्तान के मानवीय संकट को और बढ़ा दिया है।'

हेमलता बिष्ट